गर्मी स्पेशल
इस बार गर्मियों में चल रहा है ऐसा मेकअप ट्रेंड
अगर आपको भी मेकअप करने का शौक है तो, पढ़ना ना भूलें की गर्मियों में कौन से मेकअप ट्रेंड चल रहे हैं।
गर्मियों में मेकअप करना काफी लोग पसंद नहीं करते, लेकिन मेकअप का तो कोई सीज़न ही नहीं होता। गर्मियों में तो आपको ब्राइट रंग से और भी ज्यादा प्यार होना चाहिये।
आज हम आपको कुछ ऐसे समर मेकअप ट्रेंड बताएंगे, जो कि आज कल काफी तेजी से चल रहे हैं। तो अगर आपको भी मेकअप करने का शौक है तो, इन बातों का जरुर ध्यान रखें।
आंखे
आज कल आंखों पर बोल्ड कलर्स काफी चल रहे हैं। आईलाइनर का चलन थोड़ा कम देखा जा रहा है वहीं, इसकी जगह पर ब्राइट रंग के आई शैडो की डिमांड काफी बढ़ी है।
आईब्रोज
आज कल साफ सुथरी और मोटी आईब्रोज को कोई पसंद नहीं करता। मॉडल्स भी आज कल नेचुरल आईब्रो ही प्रिफर करने लगी हैं। हमेशा नेचुरल आईब्रो ही अच्छा लुक देती हैं।
होंठ
होंठो पर ब्राइट शेड्स और वाइट टोन्ड शेड्स काफी चलन में है आज कल। यह आपको हॉट लुक देते हैं। इसके साथ ही ब्लश की जगह पर लिपस्टिक लगाएं। क्रीमी मैट और साटिन टेक्सचर काफी डिमांड में हैं।
ब्लश
अगर आपकी त्वचा साफ और गोारी है तो उस पर पेस्टल ब्राइट शेड का ब्लश अच्छा लगेगा। ब्लश को माथे और गालों पर यूज़ किया जाता है, जिससे वो दोंनो चीजें हाईलाइट हो सकें।
साफ चेहरा
साफ चेहरे के ऊपर ही मेकअप अच्छा दिखता है। ऐसे में आप लाइट टू मीडियम कवरेज फाउंडेशन ही खरीदिये। यह आपके चेहरे पर सिल्की टेक्सचर देगा।
नेल्स
फैशन वल्र्ड में ब्राइट नेचुरल शेप के नाखून काफी पसंद किये जा रहे हैं। रंग, जैसे पेस्टल ऑरेंज, कोरल पिंक, शाइनी न्यूड, लाइट ब्लू, मिंट और ग्रीन लगाने की सलाह दी जाती है।
nice blogs
ReplyDeletegreat information.
VLCC Institute the Leaders in Beauty & Wellness training, has successfully trained more than 75000 students so far.
Thank you for sharing information. Wonderful blog & good post. Keep Blogging!!! Are you looking for the best parlour in Meerut? Choose Saheli Beauty Parlour for bridal makeup and professional beauty training.
ReplyDelete